ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक से प्रधानमंत्री का एक महत्वपूर्ण संदेश सामने आया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस घड़ी में हर भारतीय नागरिक को एकजुट रहना होगा. हालांकि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में स्वयं उपस्थित नहीं थे, लेकिन उन्होंने संदेश दिया कि हम सब मिलकर इस स्थिति का सामना करेंगे.