आज 2 अक्टूबर है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद प्रधानमंत्री विजयघाट भी पहुंचे और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है. लाल बहादुर शास्त्री का दिया गया नारा 'जय जवान जय किसान' आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजता है.