देश के लिए आज बड़ा दिन है. देश को मिलने वाला है समंदर का महाबली. आज दुनिया को दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की सबसे ताकतवर झलक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी युद्ध पोत आईएनएस विक्रांत नौसेना को सौंपेंगे. भारत के समुद्री इतिहास का ये अब तक का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है. भारत इस तरह का पोत बनाने का दुनिया के चुनिंदा छह देशों में शामिल हो गया है. देखें इस खास मौके पर पीएम मोदी ने क्या कहा.
Today is a very special day for India and as well as for the Indian Navy, because today, PM Modi has handover the most aircraft INS VIKRANT to the Indian navy. INS VIKRANT is the most powerful aircraft which makes India more powerful.