प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पलासमुद्रम से अपने संबोधन के दौरान कहा, आज पूरा देश राम मय हो गया है. पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी कहते थे कि राम राज्य का विचार ही सच्चे लोकतंत्र का विचार है. जहां सम्मान से बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा करके चल सके. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi is on a tour of Arunachal Pradesh. PM Modi said, Mahatma Gandhi used to say that the idea of Ram Rajya is the idea of true democracy. Watch the video.