महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल की है. महायुती की इस प्रचंड जीत में विपक्षी महाविकास आघाड़ी को बहुत कम सफलताएं मिलीं. 288 नगर पंचायतों और परिषदों के चुनाव में महायुती ने 207 अध्यक्ष पद जीतकर अपनी मजबूत पकड़ साबित की. जबकि महाविकास आघाड़ी के खाते में शिर्फ 44 सीटें आई.