प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने अहमदाबाद की सड़कों पर तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पहले दिन लगभग 4000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.