अमेरिका के राष्ट्रपति के टैरिफ और भारत की अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर भारत सरकार ने रुख साफ किया है. वाणिज्य मंत्री ने बताया कि अमेरिका के साथ चार दौर की आमने-सामने और कई वर्चुअल बातचीत हो चुकी है. भारत इस समय विश्व की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.