पाकिस्तान ने जम्मू, नौशेरा, पठानकोट, आरएसपुरा, सांबा, राजौरी, अखनूर और पुंछ सहित कई भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सुरक्षा बलों ने इन हमलों को विफल करते हुए कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए, जिसमें नौशेरा में 11 बजे दो ड्रोन इंटरसेप्ट किए गए। पत्रकार आशुतोष के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम लगभग 45 मिनट चला और 'अब भारत अपनी जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है', जो संभवतः पहलगाम हमले के बाद की तैयारी का परिणाम है।