संसद परिसर में विपक्ष ने चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसमें चुनाव आयोग को घेरने और एसआईआर के मुद्दे को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. सारा विपक्ष इस मुद्दे पर एक साथ है. बिहार में वोटर लिस्ट के रेविज़न को लेकर भी विपक्ष ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया है.