राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच जहाँ द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को नामांकन दाखिल किया था. वहीं अब विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा ने नाम दाखिल किया है. सिन्हा के नामांकन में शरद यादव, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी समेत विपक्षी पार्टियों के अन्य नेता शामिल हुए. बता दें कि देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है. विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. नामांकन से पहले यशवंत सिन्हा ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं तो वह राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को तत्काल समाप्त कर देंगे. देखें ये वीडियो.
Yashwant Sinha Nomination: Opposition's Presidential polls candidate Yashwant Sinha files his nomination at the Parliament on Monday 27 june in presence of Congress leader Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav. Watch this video to know more.