केरल के अलपुजा जिले में एक 68 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर के घर से अनगिनत इंसानी कंकाल के अवशेष बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि यह प्रॉपर्टी डीलर एक सीरियल किलर है जो सिर्फ अमीर और अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था. उसके घर और बाहर से महिलाओं की साड़ियां, पर्स और बैग भी मिले हैं. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पिछले साल 23 दिसंबर को कोट्टम जिले की एक महिला जैन मैथ्यू उर्फ जैनम्मा गायब हो गईं.