नेपाल में हुई हिंसा और बिगड़ते हालात को लेकर भारत सरकार की पैनी नजर है. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें नेपाल की मौजूदा स्थिति पर गहन चर्चा हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि "नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.