ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मीट द चैंपियंस कार्यक्रम के तहत छात्रों से मिलना शुरु कर दिया है. इस इनिशिएटिव के जरिए वो देश भर के 75 स्कूलों के छात्रों से स्पोर्ट्स और हेल्थ मामलों पर सीधा संवाद करेंगे. नीरज इस अभियान की शुरूआत करने गुजरात के संस्कार धाम स्कूल पहुंचे थे. संस्कारधाम में बच्चों से मिलने के बाद नीरज ने भी एक ट्विट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि संस्कारधाम में पहुंचकर बच्चों से मिलना शानदार दिन रहा. उनके साथ खेलना, उनसे बात करना और उन्हें खेल, एक्सरसाइज, डाइट और फिटनेस क्यों जरुरी है, यह बताना शानदार रहा. यह देखकर खुशी हुई कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलों को भी बराबरी से महत्व दिया जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Javelin thrower and Olympic gold medalist Neeraj Chopra on Saturday visited a school in Gujarat's Ahmedabad city to launch a national mission wherein renowned sportsmen would visit schools in the country to make students aware of the importance of a balanced diet, fitness and sports.