फतेहपुर में लंका दहन का अभिनय कर रहे हनुमान की पूंछ में आग लगी थी. छोटे से मंच पर हनुमान कूद रहे थे. अचानक वो मंच से नीचे गिरे और मौत हो गई. तो वहीं गुजरात के खेड़ा में भी गरबा खेलने के दौरान ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ. यहां गरबा खेल रहा 21 साल का युवक अचानक गिरा और वहीं उसकी जान चली गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. देखें.
In Fatehpur, the tail of Hanuman, who was performing the performance of Lanka Dahan, was on fire. Hanuman was jumping on a small platform. Suddenly he fell down from the stage and died.