जर्मन प्रशासन ने अरिहा के माता-पिता पर उनके बच्चे का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे अपनी कस्टडी में ले लिया था. महज 22 महीने की एक बच्ची अरिहा 14 महीनों से बिना मां-बाप के जर्मनी में रह रही है. अरिहा की मां धारा शाह की अपील है कि अब पीएम मोदी ही उनकी मदद कर सकते हैं.