पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है, जिसके कारण लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में तबाही और मुसीबत की तस्वीरें सामने आई हैं. मध्यप्रदेश के मंडला में अचानक हुई तेज बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ और प्रशासन ने 83 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा और सुकमा में भारी बारिश के चलते बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य इलाकों से टूट गया है.