मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा 12 मई को सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. अदालत ने न केवल विजय शाह की माफी नामंजूर कर दी, बल्कि मध्य प्रदेश के बाहर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.