"मन की बात" में भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें गगनयान, स्पेडेक्स, चंद्रयान-4, वीनस ऑर्बिटर और मार्स लैंडर मिशन शामिल हैं. म्यांमार भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन भ्रमण' का उल्लेख किया गया, जिसमें भारतीय टीमों ने फील्ड अस्पताल स्थापित किए, राहत सामग्री पहुंचाई और 18 घंटे से मलबे में दबी 70 वर्षीय महिला को बचाया.