पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के दूसरी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चल रहे कयासों का सच जानना चाहा था. जवाब में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी को चैलेंज कर दिया. महुआ ने ट्वीट किया कि ममता दूसरी सीट से लड़ेंगी ओर वो सीट होगी वाराणसी. यानी 2024 में ममता पीएम मोदी को उनकी सीट पर चुनौती देंगी. वहीं दिलीप घोष ने कहा है कि नंदीग्राम में ममता को हार का डर सता रहा है और वो दूसरी सीट से चुनाव लड़ने पर सोच रही हैं. देखें वीडियो.