पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवादियों के मानवाधिकार होते हैं. पाकिस्तान का दोहरा चरित्र देखिये कि वहां आतंकवादियों को अपील करने का हक दिया जाता है. लेकिन झूठे केस में फंसाए गए लोगों को अपनी सफाई देने तक का हक नहीं मिलता. लेकिन पाकिस्तान का ये खेल अब ज्यादा नहीं चलेगा. पाकिस्तान को आखिरकार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील करने का हक देना ही पड़ गया. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी का आरोप लगाते हुए अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. लेकिन भारत ने इसके खिलाफ हेग की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की थी. पाकिस्तान की जेलों में 337 भारतीय कैदी बंद हैं लेकिन पड़ोसी देश इनकी संख्या केवल 261 बता रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this video, we will show you data explaining how many Indian prisoners are behind bars in Pakistan's jail. Watch the video for more information.