देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. मंदिरों में रौनक है. मथुरा से लेकर वृंदावन तक जन्माष्टमी के रंग में रंगे हुए हैं. कुछ मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे हैं. मथुरा में भगवान की जन्मस्थली पर अलग नजारा दिख रहा है. मंदिरों में कन्हैया का अभिषेक शुरू हो गया है. मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक शुरू हो गया है. इस बीच अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. आपको बता दें कृष्ण जनमाष्टमी पूरे देश में काफी धूम-धाम और आस्था और उल्लास से मनाया जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.