पूरा world Coronavirus से परेशान है. Corona Vaccine आ रही हैं. कुछ बाजार में आने वाली हैं, कुछ आ चुकी है. अलग-अलग कंपनियों की Corona Vaccine Dose का Price भी अलग है. अलग-अलग Diseases से बचाव के लिए दुनिया भर के Scientists ने कई तरह की Vaccine यानी Injection विकसित किए हैं. आइए जानते हैं कि world's most expensive injection यानी Vaccine कौन से हैं? इनके एक Dose का price क्या होगा? ये किस बीमारी का इलाज करती हैं.