जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने इस अचानक हुए इस्तीफे पर कई सवाल उठाए हैं, जिसमें दबाव या अन्य किसी वजह की आशंका जताई गई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के इन सवालों को राजनीति से प्रेरित बताया है. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा है, यहां तक कि स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे पर भी.