इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं डीजीसीए के आदेश के बाद ठप हो गई हैं. देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में यात्री बिना सूचना के फंसे हुए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं. यात्री अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और उन्हें न तो उचित जानकारी मिल रही है और न ही सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं.