सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल में ३० से ३५ संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों के पहुंचने और भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ करने की सूचना मिली है। इसके बाद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी और वाहन व पैदल गश्त बढ़ा दी है, ताकि कोई घुसपैठ न हो सके, जैसा कि रिपोर्टर ने कहा "परिंदा भी पर ना मार पाए"। यह सीमा, भारत और नेपाल की मित्रता के कारण, खुली हुई है और केवल सीमा स्तंभों द्वारा चिह्नित है।