टोक्यो पैरालंपिक का समापन समारोह आज, भारत ने रचा इतिहास, किया अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन. टोक्यो पैरालंपिक की अंकतालिका में 26वें स्थान पर भारत, अब तक जीते 18 पदक. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 4 गोल्ड मेडल. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मुकाबले में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पैरालंपियन बने. यूपी में गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई ने पैरालंपिक में किया कमाल, बैंडमिंटन के सिंगल मुकाबले में जीता सिल्वर मेडल. देखें 5 मिनट 25 खबरें.