कोरोना की हार अब निश्चित है. इसको लेकर कई देशों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 52 देशों में वैक्सीन के लगभग 4.25 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 15, 591,057 टीकों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चीन है जहां कुल एक करोड़ वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. यहां तकरीबन 8 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. देखें रिपोर्ट.