'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में चेन्नई की लड़कियों ने एक 'आजादीसैट' नाम से एक 8 किलो की स्टूडेंट सेटेलाइट बनाई है. विभिन्न सरकारी उच्च विद्यालयों से संबंधित 750 लड़कियां इसरो से अपने उपग्रह को लेकर भारत के लेटेस्ट अंतरिक्ष यान के पहले प्रक्षेपण को देखेंगी. यह परियोजना चेन्नई स्थित स्पेस किड्ज इंडिया (एसकेआई) द्वारा संचालित है, जो भारत से नासा के अंतरिक्ष शिविरों के पहले राजदूत हैं. इन छात्रों ने केवल 15 दिनों में दुनिया की पहली first-of-its-kind डिजाइन की और बनाई है. देखिए इंजीनियर डॉ श्रीमती की आजतक रिपोर्टर अक्षया नाथ से बातचीत.