भारत और चीन के रिश्तों में लगातार सुधार जारी है. चीन के तिंगजियांग में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले एससीओ समिट को लेकर दिल्ली में एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार में पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे और भारत में चीन के राजदूत शामिल हुए. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को इस बैठक के लिए न्योता दिया है. चीन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एससीओ समिट में हिस्सेदारी की पुष्टि की है. दिल्ली में हुए कार्यक्रम में चीन के राजदूत ने चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा को सफल बताया.