फिर कोई दूसरा पुलवामा ना हो, आतंकी अगर ऐसी हिमाकत करने की कोशिश भी करें तो उससे निपटना का तरीका क्या हो? इसे परखने के लिए राजस्थान के बीकानेर में भारत अमेरिका युद्धाभ्यास की अहम एक्सरसाइज चल रही है. पुलवामा जैसे आतंकी हमले की परिस्थिति से निपटने वाली ये एक्सरसाइज सैन्य क्षमता परखने के मद्देनजर अहम है. वहीं, गुरुवार को भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें चारों देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए, जिसमें भारत ने चीन के खिलाफ कूटनीतिक लड़ाई का खुलकर संदेश दिया. देखें वीडियो.
Indian forces and US forces conducted military exercises in Bikaner, Rajasthan. The aim of this joint military exercise is to increase cooperation and interoperability in counter-terrorism operations. So that Pulwama like attack doesn't happen in the future. Watch Video.