राजस्थान में मेधावी छात्राओं हेतु बनी स्कूटी वितरण योजना सरकारी उदासीनता व सियासत की भेंट चढ़ गई है, जिससे लगभग 18,000 स्कूटियां (अनुमानित मूल्य ₹162 करोड़) पिछले 2-3 वर्षों से कबाड़ हो रही हैं. एक छात्रा के अनुसार, 'देने वाले देते ही नहीं हैं, क्या पता ऐसे बोलते हैं, मिल जाएगी, मिल जाएगी, देते ही नहीं हैं.'