संभल में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मस्जिद को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही हटाना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने 510 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी इस मस्जिद को हटाने का आदेश दिया था. तहसीलदार द्वारा जारी आदेश के बाद 13 सितंबर को लाल निशान लगाए गए थे. बीते दिनों प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने चार दिन की मोहलत मांगी थी. जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हथौड़े से मस्जिद की दीवारें तोड़ रहे हैं.