क्या पूरे के पूरे देश को हैक किया जा सकता है? क्या हैकर्स पूरे देश को हैक कर अपने मुट्ठी में बंद कर के कठपुतली बना सकते हैं? बेलरूस, अमेरिका, जर्मनी, भारत जैसे कई देशों में हैकर्स के कई बार अटैक हो चुके हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात साइबर अटैक की. साइबर अटैक कितना बड़ा खतरा है? क्या पूरे के पूरे देश को हैक किया जा सकता है और हाइब्रिड वॉरफेयर से इसका कैसा नाता है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.