भारत और चीन के आपसी संबंध हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. आए दिन दोनों देशों के बीच कोई न कोई विवाद चलता ही रहता है. 2017 में हुए डोकलाम विवाद में दोनों देशों की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने डटी रही थीं. डोकलाम के बाद भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई बार आपस में झड़प हुई है. लेकिन फिलहाल हाल के दिनों में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. ऐसे हालातों को देखते हुए भारतीय सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है और समय आने पर किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. चीन से तनाव के बीच उत्तर सिक्किम बॉर्डर पर ताजा हालात कैसे हैं? अनुपम मिश्रा की इस रिपोर्ट में देखिए.