देश के बाकी हिस्सों पर जब जब ब्रिटिश हुकूमत थी उस वक्त गोवा इकलौता ऐसा राज्य था जहाँ पर पुर्तगाल का शासन था. इस राज्य में शुरू से ही पुर्तगाल वाला सिविल कोड अम्ल में रहा इसीलिए हिंदुस्तान में बाकी राज्यों से अलग गोवा ऐसा राज्य है जहाँ पर सिविल कोड है अब देश के कई राज्य एक यूनिफार्म सिविल कोड की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. इस वीडियो में देखें कि भारत जैसे राज्य में सिविल कोड का पालन करना कितना आसान या व्यवाहरिक?
Uniform Civil code has always been a major issue in India but amid all these controversies it is important to understand that How practical it is to implement Uniform Civil Code in India. Watch this video to know more.