अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक करीबी ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. ट्रंप सरकार लगातार भारत को निशाना बना रही है. अमेरिका में ही ट्रंप की इस नीति की आलोचना हो रही है. भारत सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा. अमेरिका भारत को रूस की धुलाई मशीन बता रहा है. चीन की बजाय बार-बार भारत जैसे दोस्त को निशाने पर लेने से डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में ही आलोचना शुरू हो गई है.