नेपाल में जारी तनाव के बीच उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया गया है. सिनौली बॉर्डर को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते यहाँ लगभग आठ किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग चुकी है. वहीं, डीटीसी ने दिल्ली-काठमांडू बस सेवा भी बंद कर दी है. नेपाल में कर्फ्यू लगा हुआ है और सेना ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा है. लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा है और गंद दिखा के भी अंदर किया जा रहा है.