दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. जखीरा अंडरपास में फिर से जलभराव हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. सुबह से ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश की संभावना जताई है. गाजियाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में जलभराव की स्थिति है.