गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. राजीव चौक इलाके के एक अंडरपास में तीन से चार फीट तक पानी भरा है, जहाँ बच्चे तैराकी करते दिख रहे हैं. यह स्थिति खतरनाक हो सकती है, क्योंकि पहले भी राजीव चौक के एक अन्य अंडरपास में जलभराव के कारण एक ऑटो चालक की डूबने से मौत हो चुकी है.