गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा भाइयों को थाईलैंड से भारत वापस लाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 6 दिसंबर के हादसे के बाद सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे. अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण अब दोनों को इंडिगो की फ्लाइट से वापस भारत लाया जा रहा है. वे दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 2 बजे पहुंचेंगे, जहां दिल्ली पुलिस और गोवा पुलिस की टीम उन्हें लेकर कोर्ट भेजेगी.