गोवा क्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी लूथरा भाइयों को थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है. दिल्ली में उनका विमान टर्मिनल 3 पर आने वाला है जहां गोवा पुलिस इमिग्रेशन क्लियरेंस का इंतजार कर रही है. इमिग्रेशन से जैसे ही क्लियरेंस मिलेगा, लूथरा भाइयों को गोवा पुलिस की टीम सौंप दिया जाएगा. यह टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है. लूथरा भाइयों को एयरपोर्ट से लेकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा वहां से ट्रांजिट रिमांड में गोवा पुलिस के पास भेजा जाएगा. From their , l