प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. उन्होंने संघ को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया और उसके 100 साल के समर्पण के इतिहास का जिक्र किया. इस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.