देश के कई शहरों में बाढ़ और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मची है. हरियाणा, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में सैलाब का प्रकोप जारी है. बारां, सवाई माधोपुर और बूंदी जैसे जिलों में नदियां उफान पर हैं. धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं और टापू में बदल गए हैं.