सावन के पहले सोमवार पर देश भर के ज्योतिर्लिंगों में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. महाकालेश्वर को पहला शिवलिंग भी माना जाता है, जिसके कारण सावन मास में इसकी विशेष पूजा-अर्चना होती है, नासिक के त्र्यंबकेश्वर में भी भारी बारिश के बावजूद लगभग 18,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में लगे रहे, जहां 4-5 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है.