अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 11 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में यूपी पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है. गाजियाबाद में एसटीएफ की कार्रवाई में दोनों आरोपी बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. 12 सितंबर को हुई इस घटना को यूपी पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लिया था. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अभियुक्तों की पहचान रविंद्र निवासी रोहतक और अरुण निवासी सोनीपत के रूप में हुई.