वर्ष 1906 में मशहूर लेखक 'R. K. नारायण' का जन्म चेन्नई में हुआ था. उन्हें अंग्रेजी साहित्य के बड़े लेखकों में गिना जाता है. 'R. K. नारायण' ने एक काल्पनिक शहर 'मालगुड़ी' की रचना अपनी दादी के कहने पर की थी. उन्होंने दक्षिण भारत के इसी काल्पनिक शहर को आधार बनाकर कई यादगार किताबें लिखीं. देखें.