चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर देश में बहस जारी है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट में कई विसंगतियां हैं, जिसके लिए शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है. वहीं, बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए शपथ पत्र की अनिवार्यता पर जोर दिया.