सुप्रीम कोर्ट ने संदेसरा बंधुओं के खिलाफ डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के मामले में बकाया धनराशि का एक तिहाई भुगतान करने पर आरोप मुक्त करने का आदेश दिया है. इस आदेश का असर अन्य आरोपियों के मामलों पर भी पड़ सकता है. ऐसे मामलों में न्यायिक प्रक्रिया, भुगतान और आरोपमुक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल खड़े हो सकते हैं.