लोकसभा में महा बहस के दौरान आतंकवाद पर चर्चा हुई. पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने यूपीए सरकार (2004-2014) के कार्यकाल में आतंकवाद के पनपने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि इस दौरान 615 लोग मारे गए और 2006 घायल हुए. ललन सिंह ने 2006 के मुंबई ट्रेन हादसे का जिक्र किया जिसमें 209 लोग मारे गए और 800 घायल हुए. उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों (2008) का भी उल्लेख किया.