उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे आए भीषण फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है. लगभग 34 सेकंड में धराली का 70 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया. इस घटना में 50 के आसपास लोग लापता बताए जा रहे हैं. हर्षिल में सेना के 11 जवान भी लापता हैं. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है, जिसमें एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगी हुई हैं. NDRF-ITBP कंट्रोल रूम से देखें रिपोर्ट.